भारतीय वायु सेना के MIG-21 विमान क्रैश में दो पायलट शहीद, विमान अब तक 200 पायलट की ले चुका है जान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गुरुवार की शाम राजस्थान के बाड़मेर में एक बड़ा हादसा हो गया था। जहां भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया। जिससे कि उसमें सवार सेना के दो पायलट शहीद हो गए। इस हादसे पर सभी ने दुख जताया है। हादसा इतना भयानक था कि चारों ओर हड़कंप मच गया। प्लेन क्रैश होते ही तेज धमाका हुआ था। वहीं वायु सेना का कहना है कि दुर्घटना कैसे हुए। इसके बारे में तथ्य इकठ्ठा किए जा रहे हैं।

बता दें कि घटना के बाद विमान का मलबा भी आधा किमी के दायरे में फैल गया इस दुर्घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो बेहद दर्दनाक है। बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि, ‘यह वायु सेना का विमान था, जिसका भीमड़ा गांव के पास एक्सीडेंट हो गया। घटना के बाद अलग-अलग राज्यों के नेता भी दुःख जताया है।

भारतीय वायु सेना ने कहा कि दुर्घटना में मिग-21 ट्रेनर विमान के दोनों पायलटों की मौत हो गई है। भारतीय वायु सेना ने भी संवेदना व्यक्त किया है। फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये घटना कैसे घटी। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब इस विमान से दुर्घटना हुई हो मगर न जाने क्या वजहें हैं कि इस विमान को भारतीय सेना से बाहर नहीं किया जा रहा। साल 2021 में इस विमान से पांच हादसे हुए थे। इसके बावजूद इस विमान को भारतीय एयरफोर्स के बेड़े से नहीं हटाया गया। एक आंकड़े के मुताबिक पिछले छह दशकों में मिग-21 से जुड़ी हुई 400 से अधिक दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 200 से अधिक पायलटों की जान गई है।

Share This Article