भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 121वी जयंती पार्टी कार्यालय बिहार शरीफ में मनाई गई।

Patna Desk

 

बड़ी पहाड़ी बिहार शरीफ में जिला युवा राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 121 वी जयंती उनके तैलीय चित्र पर फूल चढ़ाकर मनाई गई। इस मौके पर मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जमीन से जुड़े हुए नेता थे।

उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में किसानों के लिए लड़ाई लड़ते रहे। तेजस्वी यादव के आह्वान पर देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी नई शिक्षा नीति के खिलाफ ग्राम चौपाल का दूसरे चरण का शुरूआत किया जा रहा है। मनोज यादव ने कहा कि हम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के बताए हुए रास्ते पर चलकर वर्तमान दिल्ली की सरकार को हटाने का काम करेगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के अनदेखी कर रही है और किसानों के जमीन को अंबानी और अडानी के हाथों बेचने को मजबूर कर रही है।

Share This Article