भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव की घोषना, बिहार मे 6 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव।

Patna Desk

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव की घोषना कर दी है। बिहार में 6 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव होंने की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया है।  8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। बता दे नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी,नाम वापसी का समय 20 फरवरी रखा गया है । वही चुनाव 27 फरवरी को होंगे और इसी दिन शाम में 5:00 बजे काउंटिंग का काम होगा।

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार आंध्र प्रदेश में तीन सदस्य रिटायर हो रहे हैं।जबकि बिहार में 6, छत्तीसगढ़ में एक, गुजरात में चार, हरियाणा में एक, हिमाचल प्रदेश में एक, यह सभी सदस्य 2 अप्रैल 2024 को रिटायर होंगे। इसके अलावे कर्नाटक में 4,मध्य प्रदेश में पांच, महाराष्ट्र में 6, तेलंगाना में तीन, उत्तर प्रदेश में 10, उत्तराखंड में एक, पश्चिम बंगाल में पांच सउड़ीसा में तीन और राजस्थान में तीन सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 को समाप्त हो रहा है।

Share This Article