NEWSPR डेस्क। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को मोतिहारी में राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला (FSSAI) रक्सौल एवं अनुमंडलीय अस्पताल, पताही प्रखंड के जुहुली में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, एवं सुगौली प्रखंड के भेड़ीहारी में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया। वहीं बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी इस दौरान मौजूद रहे।
इस अवसर पर आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद सम्मेलन का भी शुभारंभ फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया। मंत्री द्वारा अस्पताल के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण भी किया गया। वहीं 50 बेड अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण बीएमएसआईसीएल के द्वारा 74 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मंत्री ने संबंधित महिला ,पुरुष लाभार्थियों से कहा कि आने वाले समय में कोई भी गरीब एवं असहाय व्यक्ति बीमारी से लड़ने के लिए इसका लाभ ले सकते हैं। मंत्री ने अपने हाथों 5 लाभुकों को डमी आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। वहीं इस कार्यक्रम में आयुष्मान भारत के 3 लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किए हैं और वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट