NEWSPR डेस्क। अग्निपथ के विरोध में भारत बंद का असर गोपालगंज में देखने को नहीं मिला। दुकानें खुली, किसी प्रकार का कोई मार्च नहीं निकाला गया। वहीं जिला प्रशासन ने जिले के 72 जगहों को चिन्हित कर भारी संख्या में पुलिस बल व मजिस्ट्रेट को तैनात किया है। सभी जगहों की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। इसके साथ ही डीएम एसपी, एसडीएम एसडीपीओ सहित सभी आला अधिकारी रेलवे स्टेशन व संवेदनशील जगहों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।
गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि कुछ संगठनों के द्वारा आज भारत बंद बुलाया गया था। जिसको लेकर मै और एसपी एसडीएम सहित सभी पदाधिकारी सुबह 5 बजे से तैनात हैं। सभी संवेदनशील जगहों की निगरानी की जा रही है। लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें। यदि उनकी कोई मांग है तो मुझे ज्ञापन दे मैं उचित माध्यम से भेज दूंगा।
गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि भारत बंद को लेकर सभी मार्केट व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पास पुलिस बल तैनात किए गए हैं। सभी जगहों पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही कुछ गलत मसेज को लेकर कुछ व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को हिरासत में रखा गया है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी गई है।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट