भारत बंद पर कैमूर में प्रदर्शन करने वालों के लिए चेतावनी, जान लें DM ने क्या कहा

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- कैमूर : आरक्षण पर कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. पूरे देश में आज बंद का ऐलान किया गया है और बिहार (Bihar) में आरजेडी (RJD), विकासशील इंसान पार्टी (VIP) समेत कई पार्टियों ने इसका समर्थन किया है. इस बीच प्रदर्शन को लेकर कैमूर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. भारत बंद पर प्रदर्शन करने वालों को लेकर कैमूर डीएम सावन कुमार की ओर से चेतावनी वाला आदेश जारी किया गया है.

कैमूर जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है, “आज दिन बुधवार दिनांक 21 अगस्त, 2024 को भारत बंद की सूचना प्राप्त हुई है. जिला प्रशासन, कैमूर द्वारा बंद में शामिल होने वालों से शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने का आग्रह किया गया है. किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी

डीएम सावन कुमार ने कहा है, “जोर-जबरदस्ती करने वालों, यातायात बाधित करने वालों, लोक-व्यवस्था एवं आम जनजीवन को प्रभावित करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कैमूर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटने का कैमूर डीएम सावन कुमार के द्वारा निर्देश दिया गया है।

Share This Article