भारत रत्न लता मंगेशकर की बिल्डिंग सील, बीएमसी ने यह बताया कारण

PR Desk
By PR Desk

मुंबई। भारत रत्न लता मंगेशकर की बिल्डिंग को बीएमसी ने सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया है। हालांकि लता मंगेशकर को किसी प्रकार का संक्रमण होने से इनकार किया गया है।

बताया जा रहा है कि लता मंगेशकर की प्रभाकुंज बिल्डिंग में रहती हैं। बिल्डिंग में रहनेवाले लोंगों ने बीएमसी से इस बिल्डिंग को सील करने की मांग की थी। इस मांग को लेकर सोसायटी की तरफ से कहा गया था कि यहां ज्यादातर बुजुर्ग रहते हैं। जिन्हें महामारी का खतरा अधिक है। मामले में लता मंगेशकर के परिवार की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि ‘हम लोगों को शाम से ही कॉल आ रही है कि प्रभुकुंज बिल्डिंग सील कर दी गई है। बिल्डिंग की सोसायटी और बीएमसी ने मिलकर ये फैसला लिया है।’

गौरतलब है कि कोरोना से मरनेवालों में सबसे ज्यादा 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग हैं। इन पर संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है। ऐसे बिल्डिंग सोसायटी किसी प्रकार का खतरा नहीं लेना चाहती है।

Share This Article