NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां भारत सरकार का बोर्ड लगी कार में शराब बरामद हुई है। पुलिस ने बिहटा में शराब की बड़ी खेप जब्त की है। इस वाहन से भोजपुर के रास्ते पटना में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप लाई जा रही थी। मद्य निषेध विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा थाना पहुंची। जिसके बाद छापेमारी की और शराब बरामद हुआ।
बताया जा रहा कि वाहन जांच के दौरान सूमो विक्टा के डिक्की में तहखाने जैसा बना था। जिसके नीचे रखे शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में गिरफ्तार हुए तस्करों की पहचान कर ली गई है। तस्करों में पटना जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र निवासी कुंदन शर्मा, परसा थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार और दीघा थाना क्षेत्र निवासी सूरज कुमार हैं।
पुलिस फिलहाल तीनों से पूछताछ कर रही। बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के मुताबिक मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया। उसी क्रम में वाहन से 393 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके अलावा एक स्विफट को भी जब्त किया गया। गाड़ी में बैठे लोग पुलिस को देखकर वहां से फरार हो गए।