NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में पिछले कई दिनों से बरसात नही होने से जिले में हाहाकार मचा हुआ है ।तेज़ धूप व उमस भरी गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोग हलकान कर रहे हैं। लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो चुका है। आम इंसान से लेकर खेत खलिहान, जानवर से लेकर पशु पक्षी सभी इस भीषण गर्मी की तपिश में जलने को मजबूर हो रहे हैं और लेकिन ये वर्षा रानी कहाँ गम हो गयी है किसी को पता नही है।
आलम ये है कि अब खेतों में लगी फसलें सुख रही हैं और खेतों में दरार आने लगी है। जिले में लगातार 38 से 40 डिग्री तक तापमान रहा है। तेज़ धूप के कारण जहां सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चो व कार्यालय जाने वाले लोगों व खास कर मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले मजदूरों को हो रही है। लोग पानी की किल्लत से परेशान हो रहे हैं और अपना प्यास बुझाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए ठंडा पियाऊ केंद्र में पहुंच रहे हैं और पैसा देकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं । अगर समय रहते यहां बरसात नही होती है तो फसलों के साथ आम इंसान व जानवरो को भारी नुकसान हो सकता है ।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट