भोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, बताते चलें कि गुप्त सूचना मे मिली जानकारीबकी कोईलवर थाना अंतर्गत कमालूं चक दियारा क्षेत्र में सत्येंद्र पांडे एवं उनके गैंग के अपराध कर्मी अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर कोई बड़ी घटना एवम् लूटपाट करने की योजना बना रहे थे जिसके बाद उक्त सूचना का सत्यापन और अवैध हथियार की बरामदगी तथा टॉप टेन अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के नेतृत्व में टीम गठित की गई । जिसके बाद गठित टीम के द्वारा कमलूचक दियारा क्षेत्र में घेराबंदी कर दी गई
छापेमारी के दौरान सत्येंद्र पांडे के गिरोह के अपराधी कर्मी अपने को चारों तरफ से पुलिस से घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी ।जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गई , गोलीबारी के बाद उक्त छापेमारी में सत्येंद्र पांडे सहित उनके गिरोह के टॉप टेन के चार अपराधकर्मी सहित कुल आठ कुख्यात अपराधी तथा बालू तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी कर्मी के पास से दो देसी कट्टा , एक देसी पिस्टल , पाँच रेगुलर रायफल , एक एसएलाआर रायफल , 7.65 mm का दो जिंदा कारतूस , सात लाख रुपया नगद सहित भारी मात्रा मे कारतूस एवं मगजीन बरामद किया।