NEWSPR DESK -राजधानी पटना समेत प्रदेश में भीषण लू और गर्मी का प्रभाव अगले तीन दिनों तक बना रहेगा। जिसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।मौसम विभाग के अनुसार बिहार में तीन दिनों के बाद बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सुपौल और सहरसा जिला में बारिश के आसार हैं। वही लू के कारण लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। खुले में जाने से परहेज करने के लिए कहा गया है।
हालांकि, विभाग की ओर से मानसून को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, दूसरी ओर पूर्वी उत्तरप्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।