भूकंप से कांपा ताइवान, 6 घंटे में 80 झटके हुए महसूस

Patna Desk

NEWSPR DESK- सेंट्रल न्यूज एजेंसी फोकस ताइवान की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को यानी कल केवल 9 मिनट के भीतर पूर्वी ताइवान में शौफेंग टाउनशिप, हुलिएन काउंटी में पांच बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि सोमवार की रातभर में करीब 80 बार से ज्यादा भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंपीय गतिविधि शाम 5:08 बजे से 5:17 बजे (स्थानीय समय) के बीच से शुरू हुई जो रातभर चली और लोग दहशत में रहे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक सोमवार की रातभर 80 बार से ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए।

ताइवान के पूर्वी तट पर सोमवार शाम 5 बजे से रात 12 बजे के दौरान 80 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनमें सबसे ज्यादा तीव्रता 6.3 और 6 दर्ज की गई। भारतीय समय के मुताबिक भूकंप के दो जोरदार झटके रात 12 बजे के आसपास कुछ ही मिनटों के अंतराल पर आए। ताइवान में उस समय रात के 2:26 और 2:32 बजे थे। ताइवान के मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र पूर्वी काउंटी हुलिएन में धरती से 5.5 किलोमीटर नीचे था।

Share This Article