भूमाफिया पर पुलिस का शिकंजा, गोली मारने वाले एक आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार।

Patna Desk

 

पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र से बीते दिन एक करोड़ की रंगदारी का मामला प्रकाश में आया था। जहाँ आरोपियों ने रंगदारी की मांग की थी। वहीं रंगदारी ना मिलने पर गार्ड को गोली मारी कर फरार हो गए थे। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, गुरूवार एक जून को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र पुनाईचक निवासी डेम्पी देवी ने आरोप लगाया था कि उसके 17 कट्ठे के जमीन पर भूमाफियाओं नीरज सिंह ,सुनील सिंह और गजेंद्र सिंह ने 19 से 20 की संख्या में अपने गुर्गों के साथ पहुंचकर जमीन की रखवाली करने वाले गार्ड और कर्मियों से मारपीट कर एक करोड़ की रकम पहुंचाने की धमकी दी है। वहीं शिकायतकर्ता डेम्पी देवी के रकम देने से इंकार करने पर आरोपी भूमाफियाओं ने गुरूवार की रात डेम्पी देवी के गार्ड दिनेश पासवान को गोली मार फरार हो गया। वहीं इस मामले की जांच में पहुंचे कोतवाली डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि आरोपी भूमाफिया सुनील सिंह और उसके एक गार्ड गजेंद्र को लाइसेंसी रायफल के साथ दीघा थाना इलाके से पूर्व के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके लाइसेंसी हथियार को रद्द कराने की करवाई में जुटी है। ज्ञात हो की राजीव नगर इलाके में भू माफियाओ का बर्चश्व में कई बार गोलियां चली है। वहीं इलाके में आये दिन इस तरह की घटना की सुचना मिलती है। फिलहाल पुलिस ने डेम्पी देवी के शिकायत दर्ज कर बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Share This Article