भूमि विवाद से संबंधित मामलों को लेकर डीएम व एसपी ने किया बैठक।

Patna Desk

 

शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में भूमि विवाद से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल चैनपुर अंतर्गत मौजा अमांव, थाना संख्या 492 खाता संख्या 492 खेसरा 1280 रकबा 0.10 एकड़ भूमि के आपसी दखल के विवाद से संबंधित सुनवाई की गई। प्रतिवादी के द्वारा स्वीकार किया कि प्रश्नगत भूमि वादी का है। उक्त कागज के आधार पर उभय पक्षों को समझाया गया। प्रश्नगत भूमि का आपसी सहमति से दखल करते हुए सुलह कर लिया गया । सुनवाई के पश्चात प्रतिवादी को सुझाव दिया गया कि प्रश्नगत भूमि पर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं करेंगे तथा शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे।

वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल कुदरा अंतर्गत मौजा जहानाबाद खाता संख्या 514 खेसरा 925 रकबा 0.1251 एकड़ भूमि के आपसी दखल के विवाद से संबंधित सुनवाई की गई। प्रतिवादी के द्वारा स्वीकार किया कि प्रश्नगत भूमि वादी का है। उक्त कागज के आधार पर उभय पक्षों को समझाया गया। प्रश्नगत भूमि का आपसी सहमति से दखल करते हुए सुलह कर लिया गया। सुनवाई के पश्चात प्रतिवादी को सुझाव दिया गया कि प्रश्नगत भूमि पर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं करेंगे तथा शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। बैठक में अंचलाधिकारी चैनपुर एवं कुदरा उपस्थित थे।

Share This Article