भू-माफिया ने प्रशासन के साथ मिलकर जमीन पर किया अवैध कब्जा, श्रावणी मेले की दुकानें और पार्किंग खोली

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में सुल्तागंज प्रखंड स्थित मसदी पंचायत के भुदान में भूमाफियाओं ने प्रशासन की मिली भगत से जमीन पर कब्जा करते हुए श्रावणी मेले में दुकानें लगाई। इसके साथ ही पार्किंग खोलने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में जमीन मालिक रमेश यादव एंव नरेश चौधरी ने बताया कि जमीन पर भूमाफिया विजय साह एंव उनके सहयोगी अवैध कब्जा करते हुए मेले में पार्किंग और 50 से अधिक दुकानें खोली गई।

इस जमीन पर नौ लोगों की जमीन है। जिसमें रमेश यादव, इन्दु देवी, डिंपल कुमारी, दिनेश यादव, अश्विनी कुमार चौधरी, संजय चौधरी ,चन्द्रिका प्रसाद यादव, सुशील भगत, नरेश चौधरी की जमीन सभी मिलाकर 420 डिसमिल जमीन है। सभी जमीन पर थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी की मिलि भगत से श्रावणी मेले का पार्किंग खोला गया है।

वहीं इस बात से मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जबकि इस जमीन के बारे में जिला पदाधिकारी, डीआईजी ,अनुमंडल पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देने पर वरीय पदाधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपते हुए उचित कार्रवाई की बात कहने पर भी अंचलाधिकारी एंव थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारियों की अवेहलना की और भू-माफिया से मिलकर पार्किंग खोला है।

इस मामले में भू-माफिया विजय शाह ने बताया कि इस जमीन का हाईकोर्ट में मामला चल रहा है। जबकि इस जमीन का जमीन मालिक द्वारा अंचल से करेंट रसीद कटाई जा रही है। वहीं भुदान पार्किंग स्थल पर खोलने वाले दुकानदार ने बताया कि दो हजार रुपये प्रति दुकानदार से दुर्गा मां के नाम पर विजय साह द्वारा चंदा वसूला जाता है। इसके साथ ही बाहर से आनेवाले कांवरियों ने बताया कि भुदान मे निःशुल्क पार्किंग है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article