भोजपुरी सिंगर छोटू चिंगारी ने कोर्ट मे किया सरेंडर, जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर अश्लील गाना गाने का लगा था आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गायक और यूट्यूबर छोटू चिंगारी ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। बता दें कि उनपर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करके अश्लील गाना गाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने के आरोप लगाए गए थे। यह आरोप वार्ड नंबर 28 के राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पास रहने वाले अमन कुमार उर्फ पप्पू यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

यह प्राथमिकी 23 फरवरी को दर्ज कराई गई थी। इसके अलावा जान मारने की धमकी दी जा रही है। इस प्राथमिकी में कई अन्य लोगों को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस ने कांड का अनुसंधान शुरू किया और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी। गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में न्यायालय से उसके खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश प्राप्त कर लिया गया था।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जानी थी जिससे डरकर उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। सोमवार को भी पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी थी लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था। इस संबंध में एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि आत्मसमर्पण के बाद उसे मंडल कारा भेज दिया गया। पुलिस उसे रिमांड पर लेगी।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article