भोजपुर में गला दबाकर हत्या कर जमीन में दफनाया महिला का शव हुआ बरामद, दो गिरफ़्तार।

Patna Desk

 

भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात गला दबाकर हत्या पर जमीन में दफनाया एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। उसका शव गांव में ही स्थित टूटे पुल के समीप नदी किनारे से बरामद हुआ है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना इंचार्ज सौरभ कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पड़ोसी के ही कुछ लोगों द्वारा बीते सोमवार की देर रात उसकी गला दबाकर हत्या कर उसके शव को गांव में ही स्थित टूटे पुल के किनारे नदी के समीप जमीन खोदकर दफना दिया गया था। इसके बाद वो लोग मौके से फरार हो गए थे। मंगलवार की शाम जब स्थानीय ग्रामीण नदी किनारे गए टहलने गए थे। तभी उन्होंने देखा कि एक महिला के शव को जमीन में दफनाया और उसका हाथ बाहर है। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और जमीन खोदकर शव को बाहर निकाला। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । उधर घटना के बाद मृतका के परिवार वाले भी घर छोड़कर भाग गए हैं। वहीं चांदी थाना के चौकीदार रमेश कुमार ने बताया कि ऐसा लगता है कि महिला को दो दिन पूर्व ही मारकर गांव में ही नदी किनारे जमीन में दफना दिया गया था। मंगलवार की शाम हम लोगों को इस घटना की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसके शव को जमीन से बाहर निकाला गया। वही पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त चांदी थाना क्षेत्र के जहान पुर निवासी कलेक्टर राम का पुत्र श्री राम मुसहर एवं रंग बहादुर मुसहर का पुत्र दरोगा मुसहर हैं.पुलिस गिरफ़्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाल रहें हैं.

Share This Article