भोजपुर में जिउतिया पर्व को लेकर सोन नद घाट पर नहा रही सगी बहन समेत पांच डूबी।

Patna Desk

 

भोजपुर जिले में जिउतिया पर्व को लेकर सोन नदी घाट पर नहाने के दौरान डूबी पांच लड़कियों में सगी बहन समेत तीन का शव रविवार की सुबह बरामद हो पाया है। जबकि दो की तलाश जारी है। उनका शव चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव के समीप पथलवा घाट स्थित झाड़ी से स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार मृतकों मूल रूप से पटना जिला के करजा गांव निवासी चितरंजन वर्मा की 16 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी उर्फ चंद्रावती कुमारी,15 वर्षीया सुमन कुमारी एवं उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी दशरथ यादव की 18 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी शामिल है। इनमें चितरंजन वर्मा एवं उनके भाई देवेंद्र वर्मा करीब 20 वर्षो स्थानीय थाना क्षेत्र के चांदी गांव में अपना मकान बनाकर रहते हैं। वहीं चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक कुंजन टोला निवासी ददन राय की 20 वर्षीय पुत्री अनीता देवी एवं देवेंद्र वर्मा की 18 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी की तलाश अभी जारी है। वहीं घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीआरएफ टीम के देर से आने एवं मुआवजे की मांग को लेकर बरामद तीनों शवो को सड़क के बीचों-बीच रख सड़क जाम कर दिया है। सड़क जाम के दौरान ग्रामीणों ने टायर जलाकर आग जानी भी की। सड़क जाम व आगजनी होने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है एवं आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। उधर सड़क जाम एवं आगजनी की सूचना पाकर चांदी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार,कोईलवर प्रखंड के बीडिओ एवं सीओ घटनास्थल पर पहुंच गए है। इसके पश्चात एसडीआरएफ के टीम के सहयोग से लापता दोनों लड़कियों की थी सर्च अभियान जारी है। बता दे की शनिवार की शाम चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव के समीप पथलवा घाट पर ददन राय की 20 वर्षीया विवाहिता पुत्री अनीता देवी,दशरथ यादव की पुत्री निशा कुमारी, चितरंजन वर्मा की दो पुत्री सुमन कुमारी,पूनम कुमारी उर्फ चंद्रावती कुमारी एवं उनकी चचेरी बहन अंजली कुमारी जिउतिया पर्व को लेकर नहाने गई थी। नहाने के दौरान जब उनमें से एक लड़की गहरे पानी में जाकर सेल्फी ले रही थी और सभी लड़कियां आपस में हंसी-मजाक कर रही थी। उसी दौरान सभी लड़कियां अचानक सोन नदी में डूब गई। सोन नदी का बहाव इतना तेज था कि देखते ही देखते पांचों लड़कियां वहां मौजूद अपने परिजनों की आंखों से ओझल हो गई। इसके बाद वह मौजूद उनके परिजन एवं द्वारा शोर मचाना शुरू किया गया। जिसके बाद उनके शोर मचाने की आवाज सुनकर सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं गोताखोर वहां पहुंचे और सोन नदी में चलांग लगा दी। लेकिन स्थानीय गोताखोरों एवं ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी शनिवार की देर शाम तक किसी का भी नहीं मिल पाया था। वही घटना के संबंध में बताया जाता है कि चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बाजार स्थित कुंजन टोला निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता ददन राय की बेटी अनीता देवी,उनके साले दशरथ यादव की बेटी निशा कुमारी,उनके घर में किराए पर रह रहे चितरंजन वर्मा की दो पुत्री सुमन कुमारी,पूनम कुमारी उर्फ चंद्रावती कुमारी व देवेंद्र वर्मा की बेटी अंजली कुमारी स्थानीय थाना क्षेत्र के बहियारा गांव के समीप पथलवा घाट पर नहाने गई थी। जहां नहाने के दौरान पांचो लड़कियां आपस में हंसी-मजाक करने लगी। हंसी मजाक के दौरान सभी लड़कियां नदी के अंदर जाकर सेल्फी लेने लगी। उसी क्रम में उनमें से एक लड़की अचानक बालू के गड्ढे में जा गिरी। पानी अधिक गहरा होने के कारण वह उसमें डूब गई। उसे डूबता देख साथ रही चार लड़कियां भी उसे बचाने के क्रम में डूब गई। देखते ही देखते चार मां ने अपनी पांच बेटियों को खो दिया। इनमें एक मां ने एक साथ अपनी दो बेटी को खो दिया है। डूबी पांचों लड़कियों की चार मां ने उनकी लंबी उम्र को लेकर जिउतिया का निर्जला व्रत रखा था। लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि जिन बच्चियों के लिए उन्होंने जिउतिया का निर्जला व्रत रखा है। वही उनसे छिन जाएगी। हादसे को लेकर मृतकों के घर एवं पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतकों की मां एवं परिवार के अन्य सदस्यों के रोने-धोने एवं उनकी चित्तकारियों की गूंज से पूरा गांव गमगीन हो चुका है।

Share This Article