भोजपुर में ट्यूशन जाने के दौरान युवक पर हमला, अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुर में बुधवार के दिन एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे युवक जख्मी हो गया। जिसके बाद आनन फानन में उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। फिलहाल बताया जा रहा है कि युवक खतरे से बाहर है।

जख्मी युवक शिवम कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह वह बाइक से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। उसी दौरान वरुणा गांव स्थित पोखरा के समीप एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद लोग आ धमके और उसे पीठ में पीछे से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। इसलिए पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

सर्जन चिकित्सक डॉ. विकाश सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली बाएं साइड सीने के पीछे लगी है। जो अंदर ही फंसी हुई थी। गोली लगने के कारण बाएं साइड पेट में बड़ा होल हो गया था और काफी खून भी बह गया था। अभी ऑपरेशन कर जख्मी युवक के बॉडी से गोली निकाल दिया गया है एवं पेट खोल कर उसके डैमेज पार्ट्स को भी रिपेयर कर दिया गया है। तत्काल उसे अभी चार यूनिट ब्लड चढ़ाया जाएगा। हालांकि मरीज की स्थिति अभी सिक्योर है। बावजूद इसके अभी उसे 72 घंटा तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

भोजपुर से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article