भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर शनिवार की देर रात भैसुर ने भवाह की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा थाना इंचार्ज जयंत प्रकाश अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतका बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी विजेन्द्र राय के 36 वर्षीया पत्नी बुच्ची देवी है। इधर मृतका के पति बिजेन्द्र राय ने बताया कि वर्ष 2010 से ही जमीन को लेकर बड़े भाई एवं उसके परिवार से विवाद चला रहा है। उस समय भी उन लोगों द्वारा मुझे धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया गया था। जिसके बाद मेरे द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। जिसमें वह जेल भी गया था। इसके बाद लोग कुछ दिन बाद बेल पर वापस आ गया था।शनिवार की रात में जब गांव में ही एक विवाह में न्योता करने गया था। उसी बीच मेरे बड़े भाई व भतीजे द्वारा मेरी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद मुझे परिवार के ही सदस्य द्वारा इसकी सूचना मिली। सूचना पाकर वह अपने घर पहुंचा तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी है। जिसके पश्चात उसने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। वहीं दूसरी ओर मृतका के पति बिजेंदर राय ने अपने बड़े भाई मुद्रिका राय एवं मुन्ना राय पर अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं उसने बताया कि सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके बड़े भाई मुद्रिका राय एवं मुन्ना राय को गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस द्वारा बनाए गए समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका की गला दबाकर मृत्यु होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वही इस मामले में बड़हरा थाना इंचार्ज जयंत प्रकाश ने बताया कि मृतका के पति बिजेंदर राय के बयान पर उसके बड़े भाई मुद्रिका राय,उसके बेटे मुन्ना राय सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मुंद्रिका राय एवं मुन्ना राय को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी अन्य लीगो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि मृतका को चार पुत्र लवकुश, आकाश प्रीतम,अमित एवं एक पुत्री रचना है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।