भोजपुर में बारात में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग,11 वर्ष बालक को लगी गोली।

Patna Desk

भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के देकुड़ा गांव में मंगलवार की रात बारात में नाच के दौरान एक व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग कर दी गई।जिसमें फायरिंग के दौरान सीतामढ़ी निवासी एक बालक व दूल्हे के भतीजे को गोली लग गई। जख्मी बालक को गोली बाएं साइड पंजरी में लगी है। गोली लगते ही वह खून से लतपथ जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद परिजन द्वारा उसे आनन- फानन में इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी बालक सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के बुधनगरा देवढ़ी गांव निवासी रंजीत महाराज का 11 वर्ष के पुत्र सक्षम बाबू है एवं वह पांचवी कक्षा का छात्र है। वही फायरिंग करने के बाद जब आरोपी व्यक्ति अपना स्कॉर्पियो लेकर भाग रहा था। तभी जख्मी बालक के बड़े भाई ऋतुराज बाबू ने उसे पकड़ना चाहा तो भागने के दौरान उसने स्कॉर्पियो से उसे भी धक्का मार दिया और मौके से स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। जिससे वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे भी इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। इधर जख्मी बालक के पिता रंजीत महाराज ने बताया कि उनके भाई सोनू कुमार का बरात सीतामढ़ी से चरपोखरी थाना क्षेत्र के देकुड़ा गांव संजय तिवारी के घर आई थी। मंगलवार की रात जब वह अपने दोनों बेटे को मंडप की ओर ले जा रहे थे। उसी दौरान गांव के एक व्यक्ति द्वारा फायरिंग कर दी गई। जिसमें फायरिंग के दौरान उनके छोटे बेटे को बाए साइड पंजरी में गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद जब उनके बड़े बेटे ऋतुराज बाबू ने गोली चलाने वाले व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की तो वह अपने स्कॉर्पियो में बैठकर भागने के क्रम में उसे भी स्कॉर्पियो से रौंद दिया। जिससे भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां दोनों का इलाज कराया जा रहा है। दूसरी ओर जख्मी बालक के पिता रंजीत महाराज ने देकुड़ा गांव के उक्त व्यक्ति पर फायरिंग करने के कारण अपने बेटे को गोली लगने का आरोप लगाया है।

हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वही इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि चरपोखरी थाना अंतर्गत देकुडा गांव में एक व्यक्ति संजय तिवारी के घर शादी कार्यक्रम था। जिसमें गोली चलने से एक बच्चे को कमर में गोली छीलते हुए निकल गई। सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय थाना के मौके पर पहुंची। जहां आरंभिक जांच में पता चला की शादी कार्यक्रम में एक व्यक्ति की राइफल से हवाई फायरिंग के क्रम में गोली का छर्रा लगने से एक लड़का घायल हो गया और घायल को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल पहुंचा दिया गया है। घायल लड़का खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाले का सत्यापन किया जा रहा है और साथ में जो शादी कार्यक्रम के आयोजक हैं। उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि करवाई सुनिश्चित की जा रही है।

Share This Article