भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम रास्ते के विवाद को लेकर दंपति समेत चार की पिटाई कर दी गई। जिससे सभी जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव निवासी पवन यादव,उसकी पत्नी धर्मशिला देवी व दो पुत्र अमित यादव एवं सुजीत यादव शामिल है। इधर पवन यादव ने बताया कि 10 फीट का ढलाई किया हुआ सड़क है जो सरकारी है। लेकिन उनके पट्टीदार द्वारा कहा जाता है कि सभी लोग इस रास्ते से जाएंगे। मगर तुम लोग नहीं जाओगे। इसे लेकर एक वर्ष पूर्व में भी मारपीट हुई थी। उसी समय से विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार की शाम जब उनका बेटा पिकअप लेकर जा रहा था। तभी उक्त पाटीदार के लोग वहां आ गए और उसे मारने लगे। अपने बेटे को पिता देखा जब वह,उनकी पत्नी एवं छोटा बेटा वहां बीच बचाव करने गए तो उन लोगों द्वारा उनकी भी पिटाई कर दी गई। जिससे सभी जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आर सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी ओर जख्मी पवन यादव ने अपने उक्त पट्टीदार के ही लोगों पर रास्ते से जाने के विवाद को लेकर सभी मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।