मंत्री के PA के बेटे को बोरिंग रोड से अगवा करने की कोशिश, गाड़ी समेत भागने के फिराक में थे, बच्चे ने हंगामा किया तो किडनैपर्स भाग निकले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के पटना से है। जहां मंत्री के पीए के बेटे को बोरिंग कैनाल रोड से अगवा किया गया। बच्चे को दुस्साहस स्कूल से आने के दौरान कार चालक लाने गया। इसी दौरान दो अपराधियों ने बेटे का अपहरण कर लिया। जिसके बाद अगवा पीए ने एसएसपी को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अब पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है।

जानकारी के मुताबिक बोरिंग रोड के मेरे कान्हा के पास लग्जरी कार में बैठे लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन के पीए सत्येंद्र कुमार पन्ना के बेटे नवनीत पुष्कर का अपराधियों ने अपहरण कर लिया लेकिन नवनीत के हंगामा करने पर अपहरणकर्ता उसे छोड़ कर भाग गए।

हालांकि मामले को लेकर सत्येंद्र ने थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया लेकिन पुलिस अपने स्तर पर जांच में जुट चुकी है। संतोष कुमार सुमन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे हैं। नवनीत बाल्डविन स्कूल में सातवीं का छात्र है। सत्येंद्र का परिवार रजवंशी नगर में रहता है।

Share This Article