मंत्री मदन सहनी ने मंत्री जीवेश कुमार को दी नसीहत, कहा- मैं कोई दलाल नहीं, वो अपनी सीमा में रहें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। इन दिनों बिहार की राजनीति में बयानों का बाजार गर्म हैं। बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी मुजफ्फरपुर में दौरे के दौरान एक बयान देकर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार के दिए गये बयान पर सवाल पूछने पर जदयू मंत्री मदन सहनी ने कहा कि हम राजनीतिक प्राणी हैं कोई दलाल नहीं है, जो अधिकारी से तालमेल बैठाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपना ज्ञान अपने तक सिमित रखें। मुझे किसी को सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है। उन्हें सीमा में रहना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री पूछने वाले कौन होते हैं, उनको दो दो विभाग मिला हुआ है इसलिए वह ज्यादा खुश हैं।

वही जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुचे श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने अपनी पुरानी बात को दोहराते हुए कहा कि मैं जिस विभाग का मंत्री हूं वहां पर अफसरशाही बिल्कुल नहीं है। हो सकता है कि उनके किसी और मामले में अधिकारियों से नहीं बन रही होगी। दरअसल भाजपा और जदयू के दोनों मंत्रियों के बीच तल्ख़ियां इतनी बढ़ चुकी है उन्हें सीमा में रहने की हिदायते भी दी जा रही है। जदयू के मंत्री मदन सहनी का यह बयान कहीं ना कहीं बिहार की राजनीति में भूचाल मचाने के लिए काफी है।

Share This Article