मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे नालंदा, आरसीपी सिंह को घेरा, कहा-IAS हैं तो क्या हुआ…बुद्धि नहीं है जिससे देश चल सके

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार सोमवार को बेन प्रखंड पहुंचे, जहां उन्होंने मैं ग्राम पंचायत के ग्राम देवरिया में हाई स्कूल के प्रांगण में मिटटी भराई एवं ब्लॉक लिंग कार्य और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार के तहत मिट्टी भराई एवं ईट सोलिंग कार्य का उद्घाटन किया।

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने आरसीपी सिंह के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के अंदर एक विजन है, जिसको आज सिर्फ बिहार के लोग ही नहीं बल्कि इस देश के लोग भी अपना रहे हैं। आज नीतीश कुमार के पास जो वीजन की चर्चा विदेशों में भी हो रही है। उन्होंने कहा कि बिना बुद्धि न सौ विद्या। अगर किसी के पास विद्या बहुत है आर बुद्धि नहीं है।

नीतीश कुमार के पास जो वीजन है वह शायद ही किसी में पाया जाता है। अगर कोई आईएस बन जाए और उसके पास बुद्धि नहीं हो क्योंकि बुद्धि से ही देश और दुनिया चलती है। नीतीश कुमार अपनी बुद्धि और विवेक से दुनिया को चला रहे हैं। नीतीश कुमार में जो काबिलियत, सोच,काम करने की क्षमता है, वह शायद देश के गिने-चुने लोगों में है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article