मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे हवनपूरा गांव। कहां सनातन धर्म में बहुत ताकत है सनातन धर्म आपसी मिल्लत भाईचारा प्रेम का पैगाम देता है।

Patna Desk

 

रविवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पूर्व एमएलसी राजू यादव और अस्थावां विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार रहुईं प्रखंड के हवनपूरा गांव पहुंचे। जहां मंत्री श्रवण कुमार ने श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि 3 जून से लेकर 10 जून तक हवनपूरा गांव में धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जिसमें कलश यात्रा श्रीमद् भागवत पाठ विशाल भंडारा समेत कई कार्यक्रम शामिल है। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा आज पूरी दुनिया के युवा वर्ग के लोग पश्चिमी सभ्यता के तरफ जा रहे हैं। जिसमें हवनपूरा गांव के लोगों ने भागवत कथा का आयोजन करके पश्चिमी सभ्यता और संस्कृति रक्षा करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि भक्ति से ही शक्ति मिलती है और आज के बदलते परिवेश में जब लोग इसे अपना रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सनातन धर्म में बहुत ताकत है सनातन धर्म में आपसी मिल्लत भाईचारा प्रेम का पैगाम देता है और आज इस पैगाम कि हम लोगों को जरूरत है। क्योंकि आपसी मिल्लत भाईचारा प्रेम से ही अपने राज्य और देश के साथ साथ हमारा भी तरक्की हो सकता है।

Share This Article