मकर संक्रांति को लेकर सज गया तिलकुट का बाजार, दुकानों में भीड़।

Patna Desk

 

नालंदा में भी मकर संक्रांति के त्योहार से पहले तिलकुट का बाजार सज चुका है। शहर के कई इलाकों में तिलकुट बनाने का काम चल रहा है। दुकानों में तिलकुट की कई वैरायटी उपलब्ध हैं, जिनमें खास्ता, नरम, तिलकतरी, तिल पापड़ी, तिल का लड्डू, बेदाम का लड्डू शामिल हैं। जिसका स्वाद भी लोग चख रहे हैं।

मकर संक्रांति को लेकर शहर के तिलकुट दुकानों में शनिवार को भीड़ देखी गई। शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर तिलकुट बनाने का काम चलने से उसकी सोंधी खुशबू से शहर का बाजार महकने लगा है। नालंदा के तिलकुट की मांग दूसरे प्रदेशों में भी है। बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष भी तिलकुट के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ है। सबसे अधिक भीड़ पुलपर बाजार में है, जहां तिलकुट की कई दुकानें सजी हुई हैं।

इन दुकानों की रौनक भी देखते बन रही है। लोग जमकर अभी से ही तिलकुट की खरीददारी में जुट गए है। वहीं, ठंड में लोग तिल को खाना काफी अच्छा मानते हैं। कहा जाता है कि यह शरीर को गर्मी प्रदान करता है। इस कारण लोग इसे खूब खरीदते भी हैं।

Share This Article