NEWSPR DESK– भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर प्रखंड के राजपुर गांव के चार हरिजन परिवार हो रहे हैं बेघर टूट रहा है उसका इंदिरा आवास वाला घर। आज मजदूर दिवस है आज ही दिन इन लोगों का घर टूट रहा है। अतिक्रमण मुक्त के लिए नोटिस में खाता।
341खसरा669 है जबकि जमीन का पर्चा में खाता 205 और खसरा 213 है। नाराज व लाचार पीड़ित परिवार ने अपना पुश्तैनी घर न टूटे इसके लिए जिलाधिकारी।
अंचलाधिकारी व स्थानीय थाने में आवेदन दिया है।पर इन सभी को घर खाली करने का नोटिस मिल चुका है।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है या नहीं।