NEWSPR DESK- भागलपुर,आज नहाय खाय के साथ सूर्योपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ के अनुष्ठान की शुरुआत हो रही है। इसमें नियम निष्ठा का खास ख्याल रखा जाता है। प्रकृति और संस्कृति से जुड़े पर्व में भागलपुर जिले के मुसहरी घाट पर गंगा जमुनी तहजीब का रंग भी देखने को मिल रहा है।
झाड़ू लगाते और साफ सफाई करते ये सभी मुस्लिम कौम के लोग हैं। इस महापर्व में हर कोई एक दूसरे की मदद करता है। छठ पर्व में धर्म मजहब से ऊपर उठकर मुस्लिम समुदाय के लोग नि:स्वार्थ भाव से घाट को साफ करने में लगे हैं। पिछले नौ साल से ये सभी छठ के मौके पर घाटों की साफ सफाई करने पहुंच जाते हैं।
ताकि जब छठव्रतियां घाट के किनारे पहुंचे तो उन्हें कोई परेशानी न हो। इसके साथ साथ घाट के आसपास वाले रास्ते को भी पूरी तरह स्वच्छ बनाने में लगे हैं। साफ सफाई के माध्यम से ये सभी सामाजिक एकता और आपसी भाईचारा संदेश दे रहे हैं।