NEWSPR DESK -जहानाबाद लोकसभा के लिए एसएस कॉलेज जहानाबाद में मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र पर चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है ,कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है वही मतगणना केंद्र को लेकर सभी मतगणना कर्मियों को प्रवेश कराया जा रहा है बिना पास के किसी को भी मतगणना केंद्र में एंट्री नहीं दी जा रही है आपको बता दे की जहानाबाद लोकसभा में तीन दिग्गज नेताओं के बीच कड़ा मुकाबला है।
एनडीए से जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी और आरजेडी के सुरेंद्र यादव और बसपा से अरुण कुमार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगा,मतगणना केंद्र में 14- 14 टेबल लगाए गए हैं और बताया जाता है कि करीब 25 राउंड की गिनती की जा सकती है, फिलहाल मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है। सुरक्षा कर्मी ड्रोन से भी मतगणना केंद्र की निगरानी कर रहे है,मतगणना केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाया गया है।