मतदान करने जा रहे हैं…तो जान लें ये बातें, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की मतदाताओं से अपील

Patna Desk

 

कैमूर-जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी सावन कुमार ने कैमूर वासियों से 1 जून को होने वाला चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान का फर्ज निभाने की अपील की है. सभी कैमूर जिलेवासियों के नाम मीडिया के माध्यम से जारी संदेश में कहां है कि मतदान करने जा रहे हैं… तो जान लें ये बातें, जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी सावन कुमार ने जिले वासियों से की ये अपील,जिला निर्वाचन अधिकारी सावन कुमार ने कैमूर वासियों से 1. एक जून को होने वाले मतदान में अनिवार्य रूप से मतदान का फर्ज निभाने की अपील की है. सभी कैमूर जिलेवासियों को न्यूज़ PR. के माध्यम से अपील करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी सावन कुमार ने कहा है कि भारत सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हमारे लोकतंत्र का मूलाधार है।

1. एक जून को कैमूर मे लोकसभा चुनाव है. ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी सावन कुमार चुनाव के तैयारियों से जुड़ी तमाम व्यवस्था पूरी की जा रही है.

जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार ने युवा मतदाताओं से तथा सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि मतदान करने के लिए अगर आप मतदान केंद्र पर जा रहे हैं तो पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड के अलावे किसी भी तरह का कोई भी कैमरा, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक समान मतदान केंद्र पर ले जाना पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

उसी को ध्यान में रखते हुए-

1.एक जून को कैमूर में चुनाव है. ऐसे में यहां पर किसी प्रकार की ऐसी घटना ना हो, उसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी ने जहां ज्यादा से ज्यादा निर्धारित समय के अनुसार मतदान करने की अपील की है तो वही कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने कैमूर के आमजन से शांतिपूर्ण और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है. साथ ही उन्होने मतदाताओं से यह आग्रह किया है कि मतदान करते समय अपने मतदान केन्द्र पर सिर्फ अपना आईडी कार्ड लेकर जाए उसके अलावा मोबाइल इत्यादि अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मतदान केन्द्र पर साथ लेकर ना जाए। अगर ऐसा करते पकड़े गए तो कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article