मधुसूदनपुर में घर का ताला तोड़ लाखों का सामान चोरी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK भागलपुर,नाथनगर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी पंडित टोला निवासी प्रभात रंजन के बंद घर से चोरों ने नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, एलईडी टीवी, दो गैस सिलेंडर समेत अन्य सामान चोरी कर ली। पीड़ित प्रभात कुमार रंजन ने बताया कि शुक्रवार को घर के सभी सदस्य अपने गांव नवगछिया गए थे।

रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। शनिवार को घर के दरवाजे के ताला टूटा देख पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी। इसके बाद हमलोग घर पहुंचे। यहां आए तो देखा कि घर के सभी दरवाजे के ताला टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा हुआ था घर में रखे करीब 20 हजार रुपए समेत सामान गायब थे। पीड़ित प्रभात कुमार रंजन ने बताया कि करीब डेढ़ से दो लाख रुपए के सामान चोरों ने चोरी कर ली।सूचना मिलने पर मधुसूदनपुर थाने पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि चोरों की पहचान कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share This Article