NEWSPR DESK- मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड में चिकन पॉक्स के फैलने की स्थिति में तेजी से बदलाव देखा गया है। इस जिले के चौसा पूर्वी, अरजपुर पश्चिम, भटगामा, चीरौरी जैसे कई पंचायतों में 100 से अधिक लोग चिकन पॉक्स से पीड़ित हो चुके हैं।
बता दे की डॉक्टर ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि इस रोग का प्रकोप गांवों में भी फैल रहा है और लोग पुरानी परंपरा के अनुसार इलाज कर रहे हैं। चिकित्सा प्रदान के लिए टीमें गांवों में भेजी जा रही हैं। चिकन पॉक्स एक वायरल इंफेक्शन है जो खांसी और हवा के माध्यम से फैलता है। इसलिए, इस संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है।