मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 7 बजे मतदान की प्रक्रिया हुई प्रारंभ

Patna Desk

 

मधेपुरा :  तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव आज सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो चुकी है। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। डीएम विजय प्रकाश मीणा ने मधेपुरा जिला मुख्यालय के जगजीवन आश्रम स्थित आदर्श मतदान बूथ पर अपने परिवार के साथ मतदान किया । डीएम विजय प्रकाश मीणा ने बताया कि हम अपने परिवार के साथ जिले में पहला मतदान किया है पूरे जिले वासी से बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील भी की । वहीं शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान के लिए पूरे लोक सभा क्षेत्र में करीब 30 बटालियन पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

इस बार 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 16 हजार 180 है। वहीं पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 27 हजार 805 रुपए है। मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में इस बार मतदाताओं की संख्या 20 लाख 73 हजार 587 है। जिसमें पुरुष मतदाता 10 लाख 74 हजार 243, महिला मतदाता 9 लाख 96 हजार 852 और थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 50 है।

Share This Article