NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां फुलवारी प्रखंड के शोरमपुर पंचायत गांव के एक मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल राजकीय मध्य विद्यालय जाने का रास्ता इतना ज्यादा खराब बो चुका है कि बच्चे कीचड़ भरे रास्ते में जाने को मजबूर हो गए हैं।
इसे लेकर कई बार शिकायत की गई है। पर मामले को किसी ने संज्ञान में नहीं लिया है। वहीं इस मुद्दे को लेकर अशोक प्रताप नारायण की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अगर रास्ता नहीं बना तो उस इलाके की सड़क को ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। क्योंकि बच्चों को उस रास्ते पर जाने में काफी परेशानी हो रही। इस मौके पर जदयू पंचायत अध्यक्ष अमित भी उपस्थित थे।