मरीज देख PM Modi ने रुकवाया अपना काफिला, एंबुलेंस के गुजरने के बाद आगे बढ़े

Patna Desk

NEWSPR DESK- एक ओर तावरतोड़ रैली और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दो दिन ही बचा हुआ है ऐसी स्थिति में रैलियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में प्रचार की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं लेकिन इस बीच कांगड़ा में रैली के लिए पहुंचे पीएम मोदी अपना काफिला एंबुलेंस को देखते ही रास्ता रोक दिया जब एंबुलेंस पर हुआ तब मोदी का काफिला पर हुआ या वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक कांगड़ा जिले के चंबी में चुनावी जनसभा में शामिल होने जा रहा पीएम मोदी का काफिक उस वक्त ठहर गया, जब उन्होंने अपने काफिले को रुकवाकर मरीज को लेकर जा रही एक एंबुलेस को रास्ता दे दिया। मरीज की जिंदगी किसी तरह से जोखिम में ना आए, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना काफिला रोककर संवेदनशीलता दिखाई।

मरीज का अस्पताल पहुंचना बेहद जरूरी है, ऐसे में पीएम मोदी ने अपना काफिला एंबुलेंस के रोड से गुजरने के बाद आगे बढ़ाया। दरअसल, पीएम मोदी का काफिला जिस रूट से गुजरने वाला था, वहां पर ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए पुलिस जवान तैनात थे। वहीं लोगों की भीड़ भी पीएम मोदी को देखने के लिए मौजद थी।

Share This Article