NEWSPR DESK- राजधानी में लगातार ठगी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। एक बार फिर आगे की घटना को अंजाम देते हुए मर्चेंट नेवी में कार्य करने वाले युवक राकेश कुमार मुजफ्फरपुर निवासी को अपना निशाना बना लगभग ₹1लाख की निकासी यू पी आई और एटीएम से कर लिया है.
दरअसल मर्चेंट नेवी में कार्य करने वाला पीड़ित राकेश मुजफ्फरपुर अपने घर से ट्रेन पकड़कर पटना जंक्शन मुंबई जाने के लिए पहुंचा था जहाँ ट्रेन से उतरकर जक्शन के बाहर पहुंचा जिसे ठगो ने अपना शिकार बनाया है ,पीड़ित की माने तो ठग पहले उससे बातो में उलझाया फिर उससे रुपये की मदद घर जाने के नाम पर मांगा वही ठगो ने पीड़ित के मोबाईल पर यूपीआई के जरिये रुपये मंगाने की बात कह उसे अपने झांसे में ले लिया.
वहीँ रुपये आने को चेक करने के लिए एटीएम जाने की जिद करने लगा और ठगो के झांसे में पीड़ित के आते ही ठगो ने झांसा देकर पीड़ित राकेश का मोबाईल और एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गया जिससे ठगों ने एक लाख की निकासी कर ली है फिलहाल पीड़ित की शिकायत पटना जंक्शन रेल थाने में नहीं किये जाने पर कोतवाली थाना पहुंचा जहाँ से उसे दुबारा आरपीएफ थाना भेजा गया है !