मसौढ़ी में फोरलेन बनने से लोगो को फायदा, खुला विकास का दरवाजा।

Patna Desk

NEWSPR DESK- विकास का झंडा बिहार में दिख रहा है। एयरपोर्ट से लेकर कॉलेज तक का निर्माण हो रहा है, वहीं पटना-गया सड़क मार्ग (एनएच-22) स्थित शहर के बाहर से फोरलेन बन जाने से मसौढ़ी के भेष बदल गया है और विकास का रूप नजर आ रहा है।

बता दे की फोरलेन बनने से जाम की समस्या खत्म हो गई है। फोरलेन पर धनरुआ के चंदापर के समीप से दमड़ीचक मोड़ तक एक पुल भी बनाया गया हैजो मसौढ़ी के विरंची मोड़ से करीब सौ मीटर पहले मसौढ़ी से धनरूआ को जोड़ता है। इस पुल के बन जाने से जाम की संभावना भी खत्म हो गई है।

 

इसके साथ ही मसौढ़ी बाजार की भी सुविधा उपलब्ध हो गई है।वहीं मसौढ़ी शहर के व्यवसाय पर इसका कुछ प्रभाव भी पड़ रहा है। खासकर छोटे व्यवसाय उदाहरणस्वरूप खाने-पीने और चाय पान की दुकानों पर इसका विपरीत असर पड़ा है। लोगो को रोजगार की भी सुविधा मिल रहा है।

Share This Article