बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, अमरजीत कुमार, विशाल कुमार, मो समद, असरफ इमाम, सुबोध कुमार सिंह, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, सुनील कुमार राम, आदि ने कहा की देश में रोजमर्रा की जरूरतें की समानों की बढ़ती मूल्यों से गरीब एवम् मध्यवर्गीय परिवार के लोग त्राहि, त्राहि कर रहे हैं। आटा, चावल, दूध, घी, दाल, गैस सिलेंडर आदि की दामों में 100% से 170% की वृद्धि विगत मोदी सरकार के नौ वर्षो मे हुई है।
नेताओ ने कहा की देश में पहली बार खाने, पीने के समान पर 5% जी एस टी लगाया गया है , जबकि हीरा पर केवल 1.5 % जी एस टी ले रही है।
आज देश के हर गरीब, मध्यवर्गीय परिवार के गृहिणियों के आंखों मे आंसू निकल रहे है, क्योंकि सभी घरों में प्रतिमाह रोजमर्रा के जरूरतों के सामानों को खरीदने में दो से ढाई हजार रूपए ज्यादा लग रहा है।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में मंहगाई कम करने के खिलाफ आंदोलन करने के बाद भी सरकार महंगाई कम करने के बजाय अपना पूरा ध्यान अडानी की आमदनी बढ़ाने और उसे जांच से बचाने से लगी है।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी महंगाई कम कराने हेतु आमजन के सहयोग से धारदार आंदोलन चलाएगी।