भागलपुर देश में बढ़ती महंगाई को लेकर जनता के घरेलू व आर्थिक रूप को सरकार ठगने का काम कर रही है उक्त मामले को लेकर भागलपुर के कई संस्थानों की महिला एकत्रित हो गई और रोड पर निकलकर सरकार के विरुद्ध हल्ला बोल प्रदर्शन शुरू कर दिया है , मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सरकार समय-समय पर घरेलू गैस सिलेंडर से लेकर हर रसोई के खाद्य पदार्थों के दामों को बढ़ाते चली जा रही है जिससे रसोई में काफी जद्दोजहद करने का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं महिलाओं का कहना है लोगों के जनजीवन पर सरकार डाका डालने का काम कर रही है यह कहीं से सही नहीं है अब महिलाएं शांत नहीं रहेगी अगर महिलाएं काली का रूप धारण कर लेंगे तो सरकार को भी हिलना पड़ जाएगा चाहे व राज्य सरकार हो या फिर केंद्र की सरकार हो वह घरेलू सामान में कितनी बढ़ोतरी नहीं कर सकते हैं साथ ही साथ प्रदर्शनकारी महिलाओं का यह भी कहना हुआ कि चाहे केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार योजनाएं या बजट जो बनाती है उसमें आम लोगों के टैक्स से ही वह बजट बनाती है फिर आम लोगों को इतनी परेशानी क्यों सहनी पड़े इसको लेकर घंटों जिलाधिकारी कार्यालय के सामने महिलाओं ने जमकर हंगामा किया।