महंत की गंदी करतूत, महिला चेंजिंग रूम में CCTV लगा मोबाइल पर देखा करता था कपड़े बदलते, भनक लगते ही हुआ फरार

Patna Desk

NEWSPR DESK- DELHI- शर्मसार कर देने वाली खबर दिल्ली के करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छोटा हरिद्वार में महिला चेंजिंग रूम के पास कैमरा लगे होने की बात सामने आई है।

 

वही आपको बता दे कि कमरे का फोकस चेंजिंग रूम में था गाज़ियाबाद के मुरादा नगर कस्बे में गंगा स्नान किनारे बने छोटा हरिद्वार में अपनी बेटी के साथ एक महिला स्नान करने आई थी नहाने के बाद वह चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने चले गए तो अचानक उसकी नजर चेंजिंग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर गए जिसका फोकस चेंजिंग रूम पर था उसे कमरे को देख वह हैरान हो गई।

 

आपको बता दे की जब लड़की वहां से बाहर निकली तो कमरे का कनेक्शन कहां है यह पता करने में लग गई प्राचीन शानी मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल से यह कैमरा कनेक्ट था जिसके बाद वह महंत के पास जाकर कमरे के बारे में पूछताछ की महिला की बात सुनकर महंत भर गया और अब शब्द कहकर वहां से भगा दिया जिसके बाद महिला थाने पहुंच गए और शिकायत कर दी जानकारी के बाद पुलिस भी हैरान हो गई।

 

आनंद फाइनेंस में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच करना शुरू कर दी जिसको लेकर महंत को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची महंत को भनक लग गया और मौके से वह फरार हो गया 5 दिन के सीसीटीवी फुटेज में 200 महिलाओं के कपड़े बदलने का डाटा मिला सीसीटीवी के हार्ड डिस्क में यह रिकॉर्ड हो गया या मामला सामने आने के बाद लोग काफी आक्रोशित है और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Share This Article