महज 24 घंटे के भीतर नालंदा पुलिस ने डकैती और अपहरण कांड का किया खुलासा, अपहृत बरामद, चार डकैत गिरफ्तार

Patna Desk

24 घंटे के अंदर अपहरण मामले का खुलासा : डकैती और अपहरण कांड महज 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए नालंदा पुलिस न केवल दो अपहृत को सकुशल मुक्त करा लिया बल्कि चार डकैतों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मवेशियों से भरी लूटी गई वाहन और मवेशी को भी बरामद कर लिया।

पिस्तौल की नोंक पर हुआ था अपहरण : दरअसल यह पूरा मामला यह है कि पटना जिले के मनेर निवासी शैलेश राय विकास कुमार और परशुराम राय यह सभी 26 जून की रात मवेशी को लेकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल ले जा रहे थे, उसी दौरान हरनौत थाना इलाके के गोनावां छतौना के बीच एनएच पर इन डकैतों ने गाड़ी को रोककर पिस्तौल की नोंक पर विकास और शैलेश राय को कब्जे में लेते बोलेरो में बिठा लिया और फिर मवेशी समेत पिकअप वैन को लेकर भाग निकला।
SP के निर्देश पर बनाई गई थी टीम : इस संदर्भ में परशुराम राय के बयान पर हरनौत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। उसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम बनाई गई और नालंदा पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो दोनों अपहृत को मुक्त करवा लिया। पुलिस ने इन लोगों के पास से लूटी गई 68 हजार रूपये नकद भी बरामद किया है। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि गिरफ्तार डकैतों में से एक दिल्ली हत्याकांड का भी अभियुक्त है।
सभी बदमाशों का आपराधिक रहा है : शिब्ली नोमानी ने बताया कि इन सभी लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है जिसे खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार डकैतों में रणविजय महतो, मुकेश कुमार उर्फ़ मुकेश यादव, धर्मेंद्र कुमार तीनों पटना जिले के बेलछी का जबकि रंजीत कुमार हिलसा का रहने वाला बताया जाता है ।

Share This Article