महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर फसने लगे पेच, बेचैन वामपंथियों ने RJD से की मुलाकात

Sanjeev Shrivastava

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. साथ ही सीट बंटवारे को लेकर भी घमासान जारी है. इस बीच आज राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीपीआई (CPI), सीपीएम (CPM) के नेताओं ने आज आरजेडी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की.

मुलाकात के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक मीटिंग रखा. इस इस मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी कि सभी सीटों पर सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे। बता दें ये बैठक काफी लंबे समय तक चली.

बैठक समाप्त होने के बाद सीपीआई (CPI) और सीपीएम (CPM) ने आखिरकार यह ऐलान कर दिया इस बार चुनाव में वामपंथी दलों का साथ महागठबंधन को मिलने वाला है ताकि बिहार में मौजूदा सरकार को दे सकें.

Share This Article