महादलित परिवार के जमीन पर कचड़ा संग्रह केन्द्र बनने पर महादलित परिवार ने किया विरोध व हंगामा

Patna Desk

 

 

भागलपुर जिले के शाहकुण्ड प्रखण्ड के बोरगांव दरियापुर में मनरेगा विभाग के द्वारा कचड़ा संग्रह केन्द्र बनाने पर महादलित परिवार ने जमकर विरोध करते हुए किया हंगामा| इस घटना कि जानकारी जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास को मालुम चलने पर महादलित परिवार से की मुलाकात |

वही महादलित परिवार ने बताया कि चारों तरह सभी जाती धर्म के लोग रहते हैं और मनरेगा विभाग के द्वारा बिना स्थल जांच किये जमीन चिन्हित कर कचड़ा संग्रह केन्द्र बनाया जा रहा है | और कचड़ा संग्रह केन्द्र बनने से यहाँ के लोगों को तरह तरह की बिमारी उत्पन्न हो सकती और हम लोग भुमिहिन परिवार है और हमारे पुस्तैनी से ही इस जमीन पर रह रहे हैं हमलोगों को सरकार के द्वारा तीन डीसमील जमीन रहने के लिए दिया गया है लेकिन अंचल के द्वारा अबतक तीन डीसमील जमीन का पर्चा नहीं दिया गया है| इसके लिए जिला पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देने पर भी अबतक कोई भी कार्यवाही नहीं होने पर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं कि बात कही | वही जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास ने कहा कि इसके लिए मनरेगा पदाधिकारी एंव अंचल पदाधिकारी से बातचीत कर सरी समस्या का निदान जल्द किया जाएगा|इस दौरान दर्जनों महादलित परिवार मौजूद थे

Share This Article