महादेव मंदिर से सामान की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद, सामान बेचते भी धराये चोर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शहर के धार्मिक आस्था के प्रतीक ख्यातिप्राप्त उल्टा नाथ महादेव मंदिर से सामान की चोरी हो गई। प्रबंधन समिति को सुबह होने पर चोरी का पता चला। चोरी की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इतना ही नहीं चोर चोरी के समान को बेचने जिस दुकान में गया उसके सीसीटीवी में भी समान बेचते चोर की तस्वीरें कैद हो गई है।

मुंगेर में ख्याति प्राप्त तारापुर थाना क्षेत्र के उल्टा महादेव मंदिर में एक चोरी की घटना की चर्चा जोड़ों पर है।  जिसमे चोर के द्वारा देर रात मंदिर में घुस मंदिर में लगे घंटा को चोरी कर लिया। जब सुबह में मंदिर खोला गया तो श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर में घंटी न रहने की बात प्रबंधन से की। उसके बाद जब प्रबंध समिति के द्वारा घंटी की खोज बिन की गई और रात्रि का सीसीटीवी खंगाल गया तो उसमे अपने टी शर्ट मुंह छुपाए एक युवक दिखा जो मंदिर में घुसा और कुछ समान ले चलता बना।

वहीं इस बात की सूचना ताज थाना प्रभारी को दी गई तो सीसीटीवी के आधार पर उर्दू चौक निवासी जयराम मंडल के पुत्र अभिषेक कुमार  को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर उसके घर से मंदिर में चोरी के समान को बरामद किया। इतना ही नहीं चोर के द्वारा जिस दुकान में घंटी बेची गई उस दुकान के सीसीटीवी में भी चोर का तस्वीर कैद हो गया। जिसके बाद मंदिर के मैनेजर के द्वारा थाना में fir दर्ज करवाया गया।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article