महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध की 2568वीं जयंती मनाई गई, राज्यपाल हुए शामिल

Patna Desk

 

NEWSPR DESK – बुद्ध जयंती के मौके पर आज बोधगया के महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध की 2568वीं जयंती मनाई गई। इस जयंती के मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेरकर शामिल हुए, वही कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रचलित कर राज्यपाल के द्वारा किया गया,इस दौरान बुद्ध जयंती के मौके पर विभिन्न देशों के हजारों बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए।

वहीं राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था। बता दे कि भगवान बुद्ध आज के दिन ही जन्म लिए थे और आज के दिन ही उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और आज ही उनका महापरिनिर्वाण हुआ था। आज के दिन खासकर बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

इस दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अलर्ट ने अपने भाषण में कहा कि आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मैं एक अलग तरीके से ही इस पवित्र दिन को माना जाता है. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया को इस उपदेशों को अपनाने का समय आ गया है,यह करुणा श्रद्धा, प्रेम और शांति का संदेश देते हैं भारत से जो भी लोग बाहर गए हैं भारत के लोग जब भी बाहर गए हैं तो करुणा और शांति और अहिंसा का प्रचार ही किया, गौतम ने यहां बुद्ध का धारण किया और पूरे विश्व को बुद्ध का संदेश दे दिया है, राज्यपाल ने अपने भाषण में कहा कि भारत ने कभी युद्ध नहीं दिया हमने बुद्ध दिया है और बुद्ध का संदेश शांति का अहिंसा का करुणा का संदेश माना जाता है, साथी ही उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पवित्र अवशेष को बैंकॉक में ले जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है वहां भी काफी संख्या में थाईलैंड के लोग शामिल हुए थे उन लोगों का कहना था कि मानो यहां खुद भगवान बुद्ध आए हैं।

बुद्ध जयंती के मौके पर आज आहले सुबह 80 फीट प्रतिमा से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो महाबोधि मंदिर तक गया और एक कार्यक्रम में तब्दील हो गई इस शोभायात्रा में देश-विदेश के कई श्रद्धालु भी शामिल हुए।

Share This Article