NEWSPR DESK -कैमूर- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कैमूर जिले में दिनांक 1 जून 2024 को मतदान होना है। उक्त तिथि को बेहतर मतदान प्रतिशत हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रचार प्रसार के लिए सभी विभागों के पदाधिकारियों को हाउस टू हाउस कैंपेन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश के आलोक में कैमूर जिले के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों सहित सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के निर्देशानुसार शहर के एसएसएस महिला महाविद्यालय में उप विकास आयुक्त कैमूर ज्ञान प्रकाश के अध्यक्षता में महिला महाविद्यालय की छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें 300 से अधिक छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया। सेमिनार में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्रीमती करिश्मा, महाविद्यालय प्राध्यापकों सहित कॉलेज कर्मी भी उपस्थित रहे।