महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब, हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा शिवालय

Patna Desk

 

भागलपुर : जिलेभर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई सुबह आरती किए गए इसके बाद शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाना शुरू किया शिव भक्त भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंच रहे हैं, भागलपुर के सभी शिवालयों में मेला का माहौल बन गया है हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष यहां जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं , मानव पूरा शहर शिव की भक्ति में शिवमय हो गया हो , हर हर महादेव के जयकारों से पूरा शहर गूंज रहा है, मंदिर के पुजारी ने बताया कि महाशिवरात्रि का त्यौहार अपने आप में काफी महत्वपूर्ण और अनोखा त्यौहार है, सुबह 4:00 से ही भक्तों का आना शुरू हो गया है, उन्होंने बताया कि इस दिन भगवान शिव का उपासना रखना काफी फलदाई माना जाता है शुभ रात्रि के दिन भगवान भोले अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।

महाशिवरात्रि को लेकर शहर के सभी शिवालयों के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है, बुढ़ानाथ मंदिर भूतनाथ मंदिर शिव शक्ति मंदिर बरारी पिपली धाम मानस कामना नाथ मंदिर के अलावे सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी जा रही है।

Share This Article