महिला को अर्धनग्न करके पीटा, शरीर पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, महिला पर तंत्र-मंत्र में बच्चे के हत्या का है आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा के सकतपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर नारायणपुर के दरगाह टोला में मंगलवार को एक बच्चे की हत्या का आरोप लगाते हुए नाराज लोगों ने पड़ोस की महिला को बुरी तरह पीटा पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों व पुलिस की तत्परता से महिला की जान बच गई उसका इलाज चिंताजनक स्थिति में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

दरगाह टोला निवासी गुलबिया देवी एवं श्याम चौपाल का ढाई वर्षीय पुत्र आयुष सोमवार दोपहर एक बजे के बीच लापता हो गया।सब तरफ खोजने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चला। मंगलवार को घर के बगल में ही आरोपित महिला के निर्माणाधीन मकान में बच्चे का शव छुपाया हुआ मिला। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई लोग पड़ोसी महिला पर तंत्र साधना के लिए बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाने लगे। आक्रोशित लोगो ने महिला को अर्धनग्न कर पीटा उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई।

बच्चे के चाचा चंदर चौपाल ने पड़ोसी महिला पर तंत्र साधना करने और बच्चे की बलि देने का आरोप लगाया। बताया कि जब गांव में आयुष नहीं मिला तो टोल में ही घर-घर बच्चे की तलाशी की जाने लगी। जब आरोपित महिला के निर्माणाधीन घर में गए तो मिट्टी से झांप कर शव रखा मिला। जहां बच्चे का शव था वहां तंत्र साधना के लिए कई तरह के चिन्ह भी बनाए गए थे। शकतपुर थाना अध्यक्ष किशोर कुणाल झा मनिगाछी थाना रंजीत चौधरी व अधिकारियों ने लोगों को बहुत समझाने का प्रयास किया। किसी तरह महिला को भीड़ से बचाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया वहां से उसे गंभीर स्थिति में डीएमसीएच रेफर किया गया।

पुलिस का कहना है कि उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी इधर मृत बच्चे की प्राण वापसी के लिए बच्चे के परिजन उसका शव लेकर अगल-बगल के देवस्थान पर भटकते रहे मधुबनी जिले के कई स्थानों तक गए इस दौरान पुलिस बच्चे का शव तलाशने के लिए भटकती रही मधुबनी से आने के क्रम में बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

वहीं दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया की कल इस तरह की घटना हुई इसकी जानकारी मिली है महिला को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जांच के लिए मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है अभी तक बच्चे के परिजनों ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। अगर दर्ज नहीं कराते हैं तो, पुलिस यूडी केस करेगी एवं आरोपित महिला के बयान पर भी कार्रवाई करेगी।

दरभंगा से रवि झा की रिपोर्ट

Share This Article