महिला पुलिसकर्मी के लिए खुशखबरी,अपनी ड्यूटी के बीच दो घंटे अपने बच्चों के साथ बिताएंगी…

Patna Desk

NEWSPR DESK- महिला थानाध्यक्ष डेजी पंवार की दिनचर्या रोज सुबह साढ़े पांच बजे शुरू होती है। पांच और 10 वर्षीय बेटों को स्कूल के लिए तैयार करना, उनका टिफिन बनाकर देना। मगर, दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद घर पहुंचने पर बच्चों ने समय पर खाना खाया या नहीं, शिक्षक ने कोई मैसेज तो नहीं दिया है समेत कई प्रश्न रहते हैं। जिनका जवाब देर शाम को घर पहुंचने पर मिलता है।

डेजी पंवार के अलावा निबोहरा थाने में तैनात महिला आरक्षी प्रीति और पिनाहट थाने में तैनात महिला आरक्षी स्वाति ज्वाला समेत करीब 300 से अधिक महिला पुलिसकर्मियाें काे रोज इन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।

आगरा पुलिस कमिश्नरेट में इन परिस्थितियों का सामना कर रही महिला पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है। उन्हें दोपहर में बच्चों की छुट्टी के समय दो घंटे का अवकाश देने की योजना पर मंथन चल रहा है।

Share This Article